27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

15 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत: अभिनेत्री महालक्ष्मी के पति रविंदर से 2 घंटे तक पूछताछ हुई

जांच के बाद बाहर निकले रविंदर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना तेजी से अपनी कार में बैठकर निकल गए।

Google source verification

चेन्नई.

अभिनेत्री महालक्ष्मी के पति रविंदर सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए वेपेरी स्थित पुलिस आयुक्तालय में पेश हुए। पुलिस ने उनसे 2 घंटे तक पूछताछ की। फिल्म प्रोड्यूसर रविंदर अशोकनगर के 12वें एवेन्यू इलाके के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। अमरीका में बसे अण्णानगर निवासी विजय ने 28 जून को पुलिस आयुक्तालय में निर्माता रविंदर के खिलाफ पैसे की धोखाधड़ी की शिकायत की। विजय ने आरोप लगाया कि उसने प्रोड्यूसर को 15 रुपए भेजा था।

पैसे मिलने के बाद रविंदर ने कहा कि वह उसी साल 25 मई को 15 लाख लौटा देगा। लेकिन रविंदर ने पैसे नहीं लौटाए। शिकायत में कहा गया है कि जब मैंने उससे पैसे के बारे में पूछा, तो रविंदर लगातार टालता रहा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहा। उसने सेल फोन नम्बर भी ब्लॉक कर दिया। सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस विजय की ओर से दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत की जांच कर रही है। अधिकारियों द्वारा रविंदर को जांच के लिए उपस्थित होने के लिए बुलाया गया। अधिकारियों ने कथित तौर पर उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की। जांच के बाद बाहर निकले रविंदर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना तेजी से अपनी कार में बैठकर निकल गए।