चूरू. सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड चोरी के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। सदर थाने के हेडकांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि गांव खारिया के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कुछ लोग सड़क किनारे लगे बोर्ड को चोरी कर रहे है। इस पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटानी चाही तो आरोपी पुलिस और ग्रामीणों से उलझने लगे। जिस पर गांव डाबला निवासी धर्मपाल,छगन और प्रेम को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया।