दिन में उमस ने कर लोगों को दिया बेहाल, शाम तेज हवा से मौसम बदला
चूरू. अरब सागर से उठे साइक्लोन बिपरजॉय का असर शुक्रवार को जिले के कुछ गांवों में देखने को मिला। हालांकि सुबह से शहर में उमस से लोग बेहाल रहे। दोपहर में धूप -छांव का खेल चलता रहा। बादल छाने पर लोगों का बारिश का इंतजार रहा। बादल छाने के बाद उमस तेज हो गई। इससे लोग परेशान हो गए। मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के कारण चूरू में 16 एवं 17 जून को भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिलेवासियों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी थी। बिपरजॉय के कारण इन जिलों में करीब 75 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चूरू, सीकर, टोंक, जयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा जिलों में भी तेज बारिश देखने को मिल सकती है। जिला प्रशासन ने विशेषकर सुजानगढ़, बीदासर एवं रतनगढ़ के नागरिकों से कहा है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा घरों के अंदर रहें, सुरक्षित स्थान पर रहें और यदि अपने आसपास बारिश के कारण पानी भरते हुए देखते हैं तो तुंरत ऊंचे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करें।
बिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन
बीदासर. साइक्लोन बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। नगर पालिका ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए नगर पालिका कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गयाहै। अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार रंगा ने बताया कि नगर पालिका में बनाया गया कंट्रोल रूम 24 घण्टे चालू रहेगा। निचले क्षेत्रों में पानी भराव से होने वाली समस्याओं को देखते हुए अम्बेडकर भवन, रैन बसेरा व स्कूलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है। उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार ने क्षेत्रवासियों को चक्रवात को देखते हुए ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। लोगों को घरो में अंदर रहने की हिदायत दी है। बिजली के पोल व पेड़ों से दूर रहने, टीनशेड के मकान है तो उनके दरवाजे बंद रखने की भी अपील की है। गुरुवार की देर शाम बूंदाबांदी भी हुई। शुक्रवार की सुबह आसमान बादलों से अट गया। दोपहर बाद मौसम खुल गया व तेज धूप से गर्मी का असर बढ़ गया। कस्बे में शुक्रवार की शाम 6 बजे तूफान के असर से तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कस्बे व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई। तेज बरसात से कस्बे से मुख्य मार्गो पर बरसाती पानी ने दरिया का रूप ले लिया। समाचार लिखे जाने तक झमाझम बरसात का दौर जारी रहा।
सुजानगढ़. यहां बिपरजॉय तूफान का मामूली असर शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे करीब देखने को मिला। अचानक तेज हवा के साथ मामूली बरसात भी हुई। इस कारण गर्मी से निजात मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिपरजॉय का मामूली असर दिखाई दिया। समाचार लिखे जाने तक कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली ओर बरसात भी जारी रही।
सांखू फोर्ट. बिपरजॉय के कारण क्षेत्र में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। दो दिनों से बादलों की आवाजाही बनी हुई है। लेकिन उमस के कारण हाल बेहाल हो गया। शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। बिपरजॉय को लेकर प्रशासन ने लोगों अलर्ट किया है।