13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम्‍प्‍यूटर

नॉच डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ asus zenfone s13 लैपटॉप, यहां जानें फीचर्स

ZenBook S13 में 8th generation Intel Core i7 CPU दिया गया है। साथ ही 16जीबी रैम और 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है।

Google source verification

नई दिल्ली: Asus ने लास वेगस में आयोजित CES 2019 में ZenBook S13 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी की माने तो यह लैपटॉप दुनिया के सबसे पतले डिस्प्ले बेजल वाले लैपटॉप में से एक है। कंपनी ने इस लैपटॉप को नॉच डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। इस नॉच में वेबकैम है जिससे आपको ट्रू बेजल लैस स्क्रीन का एक्सपीरियंस मिलता है। ZenBook S13 में 8th generation Intel Core i7 CPU दिया गया है। साथ ही 16जीबी रैम और 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है। गेमिंग के लिए इसमें Nvidia’s GeForce MX150 discrete ग्राफिक्स प्रोसेसर है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के कीमत की जानकारी नहीं दी है। आइए महज 2 मिनट में जानें हैं इस लैपटॉप के अन्य फीचर्स के बारे में…