Xiaomi का Mi gaming mouse लॉन्च कर दिया गया है। इस Mouse की कीमत 2,623 रुपये रखी गयी है। इसमें Adjustable DPI दिया गया है और प्रोफेशनल 7200dpi गेमिंग ऑप्टिकल सेंसर है। mi gaming mouse में दो बटन दिए गए हैं, जिसमें से एक स्पीड को बढ़ाएगा और दूसरा कम स्पीड को कम करेगा। Mi Gaming Mouse 32-बिट रैम प्रोसेसर के साथ है। इसे वायर और वायरलेस मोड में यूज कर सकते हैं।