दौसा. दो दिन पूर्व सूरजपुरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक जने की हत्या होने के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि 11 अक्टूबर को झगड़े में घायल प्रभुदयाल मीना निवासी बाढ़ की ढाणी सूरजपुरा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में उच्चाधिकारियों ने 5 टीमों का गठन किया था। टीमों ने तकनीकी सहायता व जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों को तलाश किया।
शुक्रवार को आरोपी रामखिलाड़ी मीना, नानगराम मीना व रमन पत्नी छोटेलाल मीना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में सदर थाना प्रभारी के अलावा कोतवाली प्रभारी हीरालाल सैनी, सैंथल प्रभारी घासीलाल, सदर थाने के हैड कांस्टेबल नरेन्द्र व भूपसिंह आदि थे तथा विशेष भूमिका कांस्टेबल विशम्भर दयाल की रही।