18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेवलपिंग एरिया

VIDEO बिखरे कविता के रंग

वनवासियों के सहायतार्थ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित

Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Mar 19, 2019

सूरत. वनबंधु परिषद की ओर से वनवासियों के सहायतार्थ शनिवार को उधना मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। शुरुआत में आयोजकों ने सभी आमंत्रित मेहमानों का स्वागत किया। इस कड़ी में सभी आमंत्रित कवि भी शामिल रहे। कवि सम्मेलन की शुरुआत में श्रृंगार रस की कवयित्री ममता शर्मा ने सरस्वती वंदना की और भारतमाता का गुणगान किया। इसके बाद उन्होंने होली आई रंग बरसा दे रसिया, होली आई रे…के माध्यम से मौजूदा राज व्यवस्था पर जमकर प्रहार किया। हालांकि मोदी फोबिया से वो भी अपने मुक्तकों को दूसरे कवियों की तरह बाहर नहीं रख पाई। इसके बाद हास्य रस के कवि संदीप शर्मा ने महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता का बखान करते हुए भगवा ध्वज और राष्ट्रीयता को काव्य रचना की माला में पिरोया।