देवास.
घर से अपनी डयूटी के लिए निकले युवक को इंदौर रोड स्थित ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ब्रिज से नीचे गिर गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।
परिजन ने बताया कि सत्यनारायण पिता मांगीलाल प्रजापति उम्र 45 वर्ष निवासी सिक्योरिटी गार्ड थे। वे कंपनी में नौकरी के लिए जा रहे थे। इसी बीच रविवार की देर रात इंदौर रोड स्थित ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे ब्रिज से नीचे गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।