आज 4 जुलाई 2019 दिन गुरुवार को भारत सहित पूरी दुनिया में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। ग्वालियर शहर से 20 किमी दूर स्थित ग्राम कुलैथ में जगन्नाथ जी का ऐसा चमत्कारिक मंदिर है जहां हर साल हजारों भक्त दो दिवसीय रथयात्रा उत्सव में शामिल होने दूर दूर से पहुंचते हैं। हर साल होने वाले भव्य आयोजन इस बार 4 जुलाई को सुबह 9 बजे हनुमान जी की उपासना के साथ शुरु होगा। यहां रथयात्रा से पहले हनुमान जी की पूजा आरती की जाती है।