डूंगरपुर शहर सहित जिलेभर में बदमाश प्रतिदिन मकान व मंदिरों को निशाना बना रहे और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। इसके बाद भी पुलिस ने मानों आखों पर पट्टी बांध रखी हुई। पुलिस की पकड़ से चोर दूर रहने से चोरियां बढ़ रही हैं एवं इससे आम जन में भय का माहौल है। ताजा माताला दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा गांव का है। जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया एवं यहां से सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी चुरा ले गए।
जानकारी के अनुसार बनकोड़ा निवासी नरेंद्र पुत्र नाथू सिंह का उदयपुर में 19 फरवरी को भूमि पूजन का कार्यक्रम था। इसको लेकर नरेंद्र व उसका बेटा दोनों 16 फरवरी को उदयपुर चले गए। पीछे घर सूना पड़ा हुआ था। लोगों ने सोमवार शाम को घर का दरवाजा खुला देखा तो, नरेंद्र को सूचना दी। सूचना पर नरेंद्र व उसके परिजन बनकोड़ा आए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से सोने चांदी के जेवरात, नकदी व अन्य सामान गायब था। चोरी की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दरिम्यान दोवड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, आरोपियों के खिलाफ कोई सुराग नही मिला।