नाबालिग के साथ बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 28 फरवरी को प्रार्थी ने थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी नाबालिग बहन घर पर बिना बताए गायब हो गई। इसमें लक्ष्मण पिता मोडजी दायमा निवासी सराडा जिला सलुम्बर पर नाबालिग बहन को भगा ले जाने की शंका जताई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी लक्ष्मण दायमा की तलाश कर उसके मकान से डिटेन कर थाने पर लाकर पूछताछ की। आरोपी लक्ष्मण दायमा ने गुनाह कबूल किया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।