डूंगरपुर. शहर सहित जिले भर में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ। घनघोर घटाए उमड़-घुमड़ आई। रात में मूसलाधार बरसात से जलाशयों में भी पानी की आवक बढ़ने लगी है। इसके चलते जहां एक ओर सोम, कमला व आंबा बांध के गेट कभी भी खुल सकते हैं, वहीं आंतरी क्षेत्र का मारगिया बांध भी छलक गया है।
अलर्ट: सोम कमला आंबा बांध के गेट खोलने की तैयारी
आसपुर। जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोम कमला आंबा बांध अपनी कुल भराव क्षमता 213.50 मीटर के मुकाबले जल स्तर सोमवार शाम को 212. 60मीटर की लेवल तक पहुंच गया है। वहीं बांध में पानी का इनफ्लो 3888 क्यूसेक होकर जल स्तर 213 मीटर होने पर गेट खोले जाएंगे। इसको लेकर अधिशाषी अभियंता जल संसाधन बहादुरसिंह राठौड़ ने बताया कि बांध के गेट खोले जाने की संभावना को लेकर हाई अलर्ट नोटिस जारी किया है। बांध अपनी कुल भराव क्षमता 6102 एमसीएफटी के मुकाबले 5337 एमसीएफटी की लेवल के साथ 88 प्रतिशत भर गया है। बांध में पानी के इनफ्लो के अनुपात में गेट खोलने के साथ ही बांध के सिंचाई कमांड क्षेत्र में खाली पड़े छोटे बड़े तालाबों को भी नहरों के जरिए भरा जाएगा। जिससे पानी व्यर्थ में नदी में बहकर अब गुजरात जाने के बजाय तालाबों में पहुंचेगा।