9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

क​िब्रस्तान में दादी की कब्र के पास खड्ढा खोदकर छिपाई थी ज्वैलरी व नकदी

डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में सूने मकान में हुई नकदी एवं लाखों रुपए के जेवरात की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही उससे सोने के हार सेट, चैन, पैंडल, लटकन, अंगूठी, सोने के सिक्के, मोती सहित 18 आइटम व नकदी बरामद की है। चोरी की गई सामग्री कब्रिस्तान में आरोपी ने अपनी दादी की कब्र के पास खड्ढा खोदकर छिपाई थी। कुल बरामद ज्वैलरी की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

Google source verification

डूंगरपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में सूने मकान में हुई नकदी एवं लाखों रुपए के जेवरात की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही उससे सोने के हार सेट, चैन, पैंडल, लटकन, अंगूठी, सोने के सिक्के, मोती सहित 18 आइटम व नकदी बरामद की है। चोरी की गई सामग्री कब्रिस्तान में आरोपी ने अपनी दादी की कब्र के पास खड्ढा खोदकर छिपाई थी। कुल बरामद ज्वैलरी की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि शास्त्री कॉलोनी के इब्ने मदयन ने एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वो पुना का रहने वाला है, लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से शास्त्री कॉलोनी में हुसैन अली नाहरवाला के मकान में किराये से रह रहा है। मोहर्रम का त्योहार होने पर परिवार सहित विदेश यात्रा पर गया। 22 जुलाई को टूर से लौटने पर मकान के भीतर प्रवेश किया तो यहां छत के दरवाजे का नकुजा टूटा हुआ है। अलमारी भी खुली हुई थी। अंदर रखे 50 हजार रुपए एवं लाखों के सोने के जेवरात गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण के मार्गदर्शन व वृत्ताधिकारी राजकुमार राजोरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने परंपरागत पुलिसींग व सीसीटीवी कैमरे के आधार पर घटना के संदिग्धों की पहचार कर मामले का खुलासा करते हुए आदतन अपराधी लालपुरा डूंगरपुर निवासी शाहरूख उर्फ चिंटू पुत्र अब्दुल रज्जाक पठान को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी, नकबजनी, लूट के 6 प्रकरण दर्ज है एवं न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कुछ समय पूर्व डूंगरपुर के पातेला में बोहरा के मकान से जेवरात, घडि़यां, नकदी चोरी करने की वारदात को भी स्वीकार किया है। कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी भगवानलाल, सउनि मणीलाल, दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, विशाल, गोविंद, रवींद्र सिंह, मेहुल, साकिर शामिल रहे।