खरगोन. क्रांतिसूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी द्वारा चालू शिक्षण सत्र 2024-25 के अंतिम चरण में की गई फीस वृद्धि के विरोध में सोमवार को छात्रों ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया। फीस में अचानक एक से चार गुना तक की बढ़ोतरी से नाराज विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल निर्णय वापस लेने की मांग की। छात्र नेता भागीरथ खतवासे, अमन मकवाना और राजू अलावे ने कहा कि यह निर्णय न केवल नए विद्यार्थियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालेगा, बल्कि वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को भी असहज स्थिति में डाल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब छात्र पहले से तय फीस के अनुसार सत्र में प्रवेश ले चुके हैं, तो अब परीक्षा के अंतिम समय में उनसे तीन गुना ज्यादा शुल्क कैसे मांगा जा सकता है।