6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोरंजन

Video… फूडजोन ५.३० करोड़ से रीडेवलेप होगा, इंदौर के ५६ दुकान जैसी रहेगी सुविधा

तरणताल फूडजोन में २५ दुकानें तो गोलगप्पे व चाट के लिए ७ कियोस्क रहेंगे

Google source verification

उज्जैन. नगर निगम द्वारा देवासरोड पर तरणताल के पास विकसित किए गए फूडजोन को ५.३० करोड़ रुपए खर्च कर री-डेवलप करने जा रहा है। यहां पर इंदौर के ५६ दुकानों की तर्ज पर फूडजोन तैयार किया जाएगा। यहां पर २५ दुकानों के साथ गोलगप्पे व चाट-पकौड़े के लिए छोटे ७ कियोस्क बनाए जाएंगे। फूडजोन में ग्राहकों के लिए संगीत सुनने, लाइब्रेरी तथा एक जगह बैठकर चर्चा के लिए केंद्र भी बनाए जाएंगे। खास बात यह कि इस फूडजोन में एंट्री के विशेष रास्ता भी रहेगा। अगले दिनों में निगम इसका टेंडर जारी कर विकास कार्य शुरू करेगा।
निगम ने तैयार की डिजानइ, जल्द होंगे टेंडर
नगर निगम ने शहर के दो चौपाटी को विकसित करने की योजना बनाई है। इसमें छत्रीचौक तो दूसरा तरणताल स्थित फूडजोन है। यह फूडजोन इस तरह बनाया जाना है जो शहर की पहचान बनेगा। इसमेें तरणताल फूडजोन को नए सिरे संवारते हुए लोगों की सुविधा के मान से बनाया जाएगा। इसमें आसानी से प्रवेश, ज्यादा खुली जगह, खाद्य सामग्री की हर दुकान के साथ आकर्षक लाइङ्क्षटग की जाएगी। उद्देश्य यह कि तरणताल पर सड$क पर खड़े होने वाले ठेले वालों को भी यहां जगह मिले।
५६ दुकान बनाने वाले आर्किटेक्ट से बनवाई डिजाइन
तरणताल फूडजोन को इंदौर के ५६ दुकानों की तर्ज पर विकसित किया जाना है। निगम ने इसके लिए ५६ दुकान विकसित करने वाले आर्किटेक्ट से ही इसकी डिजाइन बनवाई है।
इसमें सभी दुकानों को एक जैसा रूप देने, बीच में ग्लोब देने तथा खाने-पीने के लिए विशेष स्थान रखे गए। पार्किंग के लिए दीवार तोड़कर खुला स्थान व विशेष प्रवेश द्वारा रखा जाएगा।
निगम का दावा है कि ५६ दुकान से बेहतर प्लान बनाया है।
व्यापारियों से मिलकर बताया प्रोजेक्ट
नए फूडजोन को लेकर निगम ने यहां दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों से भी सोमवार को चर्चा। महापौर मुकेश टटवाल व निगमायुक्त रौशनकुमार ङ्क्षसह ने व्यापारियों का इसके फायदे बताए। साथ ही कहा कि डेवलपमेंट की जो कास्ट आएगी उसे व्यापारियों को देना होगा।
इंदौर के ५६ दुकानों की तर्ज पर तरणताल फूडजोन को ५.५० करोड़ से नए सिरे से डेवलप कर रहे हैं। इसकी डिजाइन तैयार करवा ली है। अगले दिनों में इसके टेंडर जारी करेंगे। यह फूडजोन शहर की एक पहचान बनेगा।
– मुकेश टटवाल, महापौर