10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फुटबॉल

अगर अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीती, तो मेसी की क्रैजी फैन मिस बमबम करेंगी ये काम

अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी की फैन मिस बमबम इन दिनों चर्चा में हैं। ब्राजीलियन मूल मॉडल सूजी कोर्टेज अपनी बोल तस्वीरों को लेकर वायरल होती रहती हैं। सूजी कोर्टेज खुद को मेसी का क्रैजी फैन बताती हैं। उन्होंने अब तक अपने शरीर पर मेसी के 7 अलग-अलग टैटू बनवाए हुए हैं। अब सूजी कोर्टेज ने एक बड़ा ऐलान किया है। सूजी ने कहा है कि अर्जेंटीना टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह मेसी का और सुपर टैटू बनवाएंगी। सूजी ठीक वैसा ही टैटू बनवाएंगी, जैसा मेसी के पैर पर बना हुआ है। मेसी ने अपने पैर पर बॉल और नंबर-10 का एक टैटू बनवाया हुआ है।