ग्रेटर नोएडा। जीवनभर की कमाई लगाकर शाहबेरी में एक अदद आशियाना बनाने वाले अब अपने उसी आशियाने को बचाने के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं। इमारतों को अवैध बताकर उसे गिराने का नोटिस मिलने के बाद वहां के लोग11अक्टूबर से आमरण अनशन पर हैं। अनशन के तीसरे दिन रविवार को दो अनशनकारियों की हालत बिगड़ गई। उन्हें आनन फानन में पास के अस्पताल पहुंचा गया। इसके बावजूद प्राधिकरण या प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली।