MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर रात लगभग तीन बजे के आसपास एक कार चालक कार लेकर आ गया। कार को प्लेटफार्म पर घूमता देख आरपीएफ स्टाफ ने इसे रोका। कार चालक नशे में था। इसके बाद आरपीएफ ने कार और चालक आदित्यपुरम निवासी नितीन राठौर को पकड़ लिया। रात में प्लेटफॉर्म पर कार आने से यात्री काफी परेशान हो गए। इन दिनों मथुरा आने जाने वालों की काफी भीड़ है। यह कार प्लेटफॉर्म 1 पर होटल के पास से अंदर घुसी थी। कार पर दोनों तरफ नंबर नहीं था। नंबर प्लेट डिंगी में रखी हुई थी।