18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत अभियान…हनुमानगढ़ में कलक्ट्रेट कार्यालय से निकाली प्रभात फेरी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजस्थान पत्रिका ने जागो जनमत अभियान शुरू किया है। इसके तहत बुधवार सुबह जंक्शन में कलक्ट्रेट से प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व निर्वाचन विभाग की टीम के अधिकारी शामिल हुए।  

Google source verification

राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत अभियान…हनुमानगढ़ में कलक्ट्रेट कार्यालय से निकाली प्रभात फेरी
-सिविल लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
हनुमानगढ़. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजस्थान पत्रिका ने जागो जनमत अभियान शुरू किया है। इसके तहत बुधवार सुबह जंक्शन में कलक्ट्रेट से प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व निर्वाचन विभाग की टीम के अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न नारों के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। ‘लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान’ तथा ‘रिश्ते नाते खूब निभाओ, पर पहले मतदान करवाओ’ आदि नारों के जरिए लोगों को 25 नवम्बर के दिन विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया गया। प्रभात फेरी को पार्षद तरुण विजय, मनोज बड़सीवाल, निर्वाचन टीम के स्वीप प्रभारी तथा पंचायतीराज विभाग में बीडीओ राजेश कुमार वर्मा, पदमेश सिहाग, उत्कर्ष कौशिक, नरेंद्र सिंह फौजी, तरुण कुमार, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, कपिल सहारण, चंद्रभान कुलडिय़ा, कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ के सचिव सीएल वर्मा, व्यापार मंडल हनुमानगढ़ के अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी अशोक गांधी, कोच खेतपाल बिश्नोई, खुंजा से रामनिवास वर्मा सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरुकता को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी में कलक्ट्रेट से रवाना होकर, कोर्ट रोड़, जिला परिषद सर्किल, सदभावना पार्क, जिला परिषद कार्यालय, देवस्थान विभाग कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय, ताराचंद वाटिका होते हुए सिविल लाइन के पत्रकार कॉलोनी पार्क में जाकर संपन्न हुई। जहां पहुंचकर सभी ने लोकतंत्र के नाम का पौधा भी लगाया। इस मौके पर अधिवक्ता अनिल शर्मा, देव भांभू, श्रेय भांभू, धीरज, अंजनी शर्मा, दीपक कुमार, संदीप जाखड़, ओमप्रकाश सुथार, कृष्णभांभू, जगदीश ढाका, राजाराम चाहर, सोहनलाल भांभू, आदराम मटोरिया, सुरेंद्र भादू, विशाल मुदगिल, भागमल भारी, हीरालाल मेघवाल सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छह पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिले में दो व्यय ऑब्जर्वर, तीन सामान्य ऑब्जर्वर, एक आईपीएस को पांचों विधानसभाओं में सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है । व्यय ऑब्जर्वर में हनुमानगढ़, पीलीबंगा तथा संगरिया विधानसभा के लिए समाथा मुल्लमुड़ी, नोहर और भादरा विधानसभा के लिए वीरेन्द्र कुल्हडिय़ा को नियुक्त किया गया है। सामान्य ऑब्जर्वर में संगरिया विधानसभा में एमबी राजेश, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा में दयानिधान पांडे, नोहर और भादरा में तारिक थोमस को नियुक्त किया गया है । सामान्य में कानून व्यवस्थाओं हेतु आईपीएस अभय कुमार लाल को पांचों विधानसभाओं में ऑब्जर्वेशन कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी सिलसिले में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले में सभी प्रकोष्ठों की बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर वीरेंद्र कुल्हडिय़ा की अध्यक्षता में किया गया। आब्जर्वर ने कहा कि विधानसभा चुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो। सभी प्रत्याशियों को बराबरी का मौका मिले। एफएसटी और एसएसटी का दुबारा से प्रशिक्षण हो और उन्हे बताया जाए कि वाहनों की जांच कैसे करनी है। आब्जर्वर ने कहा कि एफएसटी टीम द्वारा सीज कि गई नकदी का निर्धारित समयावधि में निर्णय हो, क्योंकि जिनकी नकदी है उनके लिए यह बहुत जरूरी है। बैठक में एफएसटी प्रभारी सुनीता चौधरी ने बताया कि अभी तक जिले में 46 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 34 का निस्तारण कर दिया गया है। 27 प्रकरण में नकदी वापिस रिलीज कर दी गई है, जिसमें 98 लाख रुपए की नकदी रिलीज की गई है । 10 लाख से अधिक राशि के तीन प्रकरण प्राप्त हुए। जो इनकम टैक्स विभाग को प्रेषित कर दिए गए हैं। बैठक में प्रोबेशनर आईएएस प्रीतम जाखड़,उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल यादव, सीइओ सुनीता चौधरी, अकाउंट ऑफिसर नीतू अरोड़ा, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया, पीडब्ल्यूडी से एसई पदमप्रकाश कोठारी उपस्थित रहे।