सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन को मॉल और पे मिनी के साथ लॉन्च कर दिया है
सैमसंग का यह पहला बजट स्मार्टफोन है जो इसके वॉयस असिस्टेंट बिक्सबि के साथ आया है और इसमें सैमसंग पे मिनी का सपोर्ट भी है
इसमें इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपए और 4जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए रखी गई है
सैमसंग मॉल एक नया फीचर है जिससे किसी भी प्रोडक्ट की तस्वीर खींच कर उसको सैमसंग मॉल पर खोजा जा सकता है। यह गैलरी एप से तस्वीरें लेने में सक्षम है।
इस 4जी फोन की मेटल यूनीबॉडी है और इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस, 13 एमपी फ्रंट और रियर कैमरे तथा 3300mAh बैटरी है