Weekly Horoscope वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने विरोधियों से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी षडयंत्र रचते हुए नजर आएंगे। लोग बातों को दूसरे के सामने बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में आपको बगैर तनाव लिए हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना उचित रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में आप पर न सिर्फ कार्यक्षेत्र के कामकाज को लेकर मानसिक दबाव रहेगा बल्कि परिवार में स्वजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी चिंता सताएगी। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े मसलों को लेकर भाई-बहन के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। इस दौरान किसी पर आंख बंद कर भरोसा करने से बचें। सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें तथा वाहन सावधानी के साथ चलाएं। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। आत्मीय संबंधों को सुधारने के लिए संवाद का सहारा लें और अपनी वाणी और व्यवहार में अभिमान को न आने दें।
डॉ.अनीष व्यास, कुण्डली विश्लेषक
Weekly Horoscope