सोहागपुर। क्षेत्र में लगातार बार-बार हो रही बिजली कटौती के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रैली निकाली गई है। बिजली सबस्टेशन कार्यालय सोहागपुर में पहुंचकर विधायक विजयपाल सिंह एवं भाजपाइयों के द्वारा बिजली कंपनी अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण को लेकर सवाल जवाब किए। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में बिजली कंपनी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि किसानों की व आमजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए, अन्यथा धरना आंदोलन एवं ***** जाम जैसी कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा। इस पूरी चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई है.। फिलहाल की स्थिति में विधायक विजयपाल एवं बिजली कंपनी अधिकारियों की डीई कार्यालय के बाहर चर्चा चल रही है।