रायपुर. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग में अब राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार बनने से पहले इन्होंने 36 वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किए थे, एक भी ठीक से पूरा नहीं कर पाएं तो अब झूठ का सहारा लेने लगे हैं। राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल “अपने मुंह मियां मि_ू हो रहे हैं। इतना झूठा मुख्यमंत्री तो शायद ही हुआ होगा, इन्होंने तो केजरीवाल को भी झूठ बोलने में पीछे छोड़ दिया है।