9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

जान हथेली पर रखकर खेत जाते हैं किसान, यकीन नहीं आता तो देखिए ये वीडियो

खेती किसानी का मुख्य मार्ग 10 वर्षों से जर्जर, इस पर चलने का मतलब है जान का जोखिमकिसान खुद लगे रोड सुधार में, आपस में किया है चंदा

Google source verification

बिलासपुर. जिले के तखतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चोरभट्टी कला में खेती किसानी का मुख्य निस्तारी मार्ग विगत 10 वर्षों से खतरनाक बना हुआ है। वीडियो में आपने देख ही लिया होगा कि किस प्रकार से लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस मामले में गांव के सरपंच से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई जा चुकी है पर सुनवाई कुछ भी नहीं हो रही है। अब ग्रामीण उग्र आंदोलन की चेतावनी तक दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि खेतों और घरों का पानी मुख्य मार्ग मे जाम होने की वजह से जलकुम्भी और दलदल की स्थिति निर्मित हो चुकी है। इस मार्ग मे कोई गाड़ी तो दूर पैदल चलना मुश्किल है।


जा चुकी है जान
ग्रामीणों ने बताया कि कई मवेशी इस दलदल में फंसकर जान गंवा चुके हैं। इस मार्ग की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि किसान जब अपने गांव से खेत में आने के लिए ट्रैक्टर से निकलता है तो पांच किमी घूम कर जाता है अन्यथा ये फंस जाएगा।


नहीं है कोई सुनवाई
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच जेठिया सूर्यवंशी और उनके प्रतिनिधि प्रमोद सूर्यवंशी जोकि पिछले दो कार्यकाल से सरपंच हैं उनके पास ग्रामवासी 10 वर्षो में 50 बार से ज्यादा बार आग्रह और शिकायत लेकर जा चुके हैं लेकिन काम के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। कभी पैसे लेप्स हो गए है तो कभी फण्ड नहीं है की बातें कही जाती हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lawyr

चंदा कर सुधार
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की ऐसी बहानेबाजी सुनते सुनते परेशान ग्रामवासियों ने खुद 100, 500 चंदा इकठ्ठा कर इस मार्ग के सुधार का कार्य शुरू किया है। इसमें भी परेशानी यह है कि गांव के गरीब छोटे-छोटे किसान ज्यादा राशि इकठ्ठा नहीं कर पा रहे हैं, दलदल इतना ज्यादा है कि उसे पाटने के लिए जब मुरुम मिट्टी लाते हैं तो ट्रैक्टर दलदल भूमि मे फंस जा रहा है इसके बाद उसे निकालते-निकालते ग्रामीण परेशान हो जा रहे हैं। परेशान ग्रामीण अब उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दे रहे हैं।