28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर

Pahalgam Attack: सुशील का इंदौर में अंतिम संस्कार, हर आंख नम, ताबूत से लिपटकर रोई पत्नी

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर कईयों को दर्दनाक मौत दी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई, जिनमें इंदौर के 58 वर्षीय सुशील नथानियल भी शामिल थे।

Google source verification

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम(Pahalgam Attack) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर कईयों को दर्दनाक मौत दी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई, जिनमें इंदौर के 58 वर्षीय सुशील नथानियल भी शामिल थे। सुशील अपनी पत्नी जेनिफर, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और 21 वर्षीय बेटे ऑस्टिन के साथ पत्नी का जन्मदिन मनाने कश्मीर गए थे। लेकिन इस हमले में एक खुशहाल परिवार की छुट्टियां मातम में बदल गईं।

सुशील (Pahalgam Attack) का शव 23 अप्रैल की रात 9 बजे श्रीनगर से दिल्ली, फिर इंदौर लाया गया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री तुलसी सिलावट और स्थानीय नेता शव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इंदौर शहर शोक में डूब गया। 24 अप्रैल की सुबह, सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा वीणा नगर स्थित उनके घर से शुरू हुई। इस दौरान जेनिफर ताबूत से लिपटकर बार-बार बेसुध हो रही थीं। यह दृश्य देख हर आंख नम थी। सैकड़ों लोग उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुए।