जबलपुर। हैंडीक्राफ्ट आइटम्स से सिंधियत मेले की रौनक बढ़ी। मेले में हाथ सिलाई और कढ़ाई से बने कपड़े और हैंडमेड ज्वेलरी खास रहीं। खरीदारी के दौर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी खास रही। वहीं जादूगर ए लाल ने जादूगरी फन और कतरब से सभी को रोमांचित किया। हास्य कलाकार आनंद श्रीवास्तव ने स्टेंटअप कॉमेडी से लोटपोट किया। उत्साह और उमंग का यह माहौल सिंधी धर्मशाला में आयोजित सिंधु जागृति महिला सेवा समिति के आनंद मेले के दौरान नजर आया। इस मौके पर करिश्मा शर्मा, काजल भागचंदानी, विमला जगवानी, वीनू मखीजा, सपना कंघारी, सोनम मध्यानी, डॉ. द्रोपदी लोहाना, ममता कुकरेजा, भावना आहूजा मौजूद रहीं।