जबलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सोमवार को आगाज हुआ। 11 फरवरी तक चलने वाले आयोजन में पहले दिन खो-खो में महाराष्ट्र और ओडिशा के खिलाड़ी छाए रहे। जिन्होंने बालक और बालिका वर्ग में अपने मैच बड़े अंतर से जीत लिए।मेजबान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पहले दिन कमजोर शुरूआत हुई और टीमों ने अपने मैच गंवा दिए। हालांकि मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने हार से उबरते हुए दर्शकों व खेलप्रेमियों से कमियों को दूर कर दमदार वापसी का भरोसा दिलाया।
चार खेलों की मेजबानी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चार खेल खो-खो, तीरंदाजी, तलवारबाजी और रोड साइक्लिंग की मेजबानी जबलपुर कर रहा है।