जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन में दो महिलाओं के बीच नूरा कुश्ती हो गई। दोनो महिलाओं ने जमकर झगड़ा किया। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर पांच पर यह घटना हुई। इस दौरान प्लेटफार्म पर अन्य यात्री भी इस नजारे को देखते रहे और वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी इन्हे अलग करने की कोशिश नहीं की। इस बीच कुछ महिलाओं ने आकर बीच बचाव किया और महिलाओं को अलग किया। बताया जाता है प्लेटफार्म पर अवैध सामग्री बेचने को लेकर यह विवाद हुआ था। बाद में मामला थाने तक पहुंचा और पीडि़त की रिपोर्ट पर रेल पुलिस मामला जांच में लिया। वहीं देर शाम इस मामले में कांचघर तेलमिल घमापुर निवासी हिना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 6 पर केशर अंसारी के साथ आई थी। इस दौरान स्टेशन पर राधा कुचमुदिया, पूनम, सुरिथी बाई ने पुरानी रंजिश के चलते अपशब्द कहे। मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी। रेल पुलिस ने 294, 323, 34 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी बलराम यादव ने कहा कि शिकायत पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में जिस तरह से दो अवैध महिला वेंडर की लंबे समय तक झोंटा पकड़ चलती रही।
महिला वेंडरों की धमाचौकड़ी
मूंगफली खीरा गुटखा बेचने वाली महिला वेंडर आए दिन किसी न किसी यात्री से झगड़ा करती है। सुबह से शाम तक इनकी फौज आसानी से देखी जा सकती है। आरपीएफ द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद भी इन महिलाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ता जिसके कारण उनकी फौज में इजाफा होता जा रहा है। उससे स्टेशन पर यात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से दो अवैध महिला वेंडर की लड़ाई चल रही है।