जबलपुर। रंगोली में सतरंगी छटा नजर आई। प्रकृति का प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का महत्व प्रतिभागियों ने रंगोली बनाकर दिखाया। प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान के तत्वावधान में साहित्यिक सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में सोमवार को डॉट और फ्री हैंड रंगोली, तात्कालिक भाषाण का आयोजन हुआ। पांच दिवसीय आयोजन में सुगम संगीत, लोकगीत, लघुनाटिका, एकल अभिनय, विविध वेशभूषा, एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।