जयपुर. राजापार्क स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से रविवार को भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के विद्वानों के निर्देशन में एक दिवसीय नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित हुआ। अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.नरोत्तम पुजारी, काले हनुमान जी मंदिर महंत गोपाल दास, विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा, पार्षद घनश्याम चंदलानी, पं. योगेश शर्मा, संरक्षक बजरंग लाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संयोजक आचार्य पंडित ओपी शास्त्री ने बताया कि देशभर आए परिषद् के 91 वैदिक विद्वानों व विदुषियों ने टैरो कार्ड, अंक शास्त्र, हस्तरेखा, रमल, वास्तु, लाल किताब जैसी विभिन्न विधाओं से 1800 जातकों का अपने- अपने ज्योतिषीय ज्ञान व अनुभव के माध्यम से भाग्य पढ़कर समस्याओं का नि:शुल्क सटीक फलादेश कर सरल ज्योतिष उपाय बताए। युवा नीतिन शर्मा, शिल्पी शाह ने बताया कि परीक्षा के बाद आगे करियर के लिए सवाल जवाब किए।