जयपुर के मालवीय नगर स्थित फोर्ट पैलेस में अरबन ठाठ एग्जीबिशन का आयोजन हुआ. जिसमें मंत्री ममता भूपेश सहित कई हस्तियों ने शिरकत की. इस एग्जीबिशन की खास बात ये रही कि इसमें गांवों के ऐसे छोटे उद्यमियों ने भाग लिया. जो पहले किसी एग्जीबिशन में बहुत कम भाग लेते हो. साथ ही उन उद्यमियों के खुद के हाथों से बनाई गई कलाकृतियों, वस्तुओं, कपड़े, गोबर से पेपर, नमकीन आदि का विशेष आकर्षण रहा.