14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्ट्रक्चर पर एंबुलेंस

जैक के सहारे खड़ी 108 एम्बुलेंस टायर का इंतजार कर रही

Google source verification

 


अजमेर के पीसांगन कस्बे में इन दिनों लगता है स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रहण लग गया है और यहां फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां अस्पताल परिसर के सामने पिछले 3 दिन से 3 टायरों पर जैक के सहारे खड़ी 108 एम्बुलेंस टायर का इंतजार कर रही हैं। लेकिन बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे करने वाले प्रदेश में एम्बुलेंस को एक अदद टायर नसीब नहीं हुआ है। यह दीगर बात है, कि इस एंबुलेंस में व्हील चेयर, फायर सिस्टम, स्टेपनी नहीं होने के साथ-साथ पेंट कंडीशन खराब होने के अलावा एंबुलेंस के अब तक 3 लाख 26 हजार 366 किलोमीटर चलने के कारण मैकेनिकल कंडीशन भी खराब है। इन सबके बावजूद आश्चर्यजनक पहलू यह है कि इस एंबुलेंस को गत 20 जून को जयपुर के जगतपुरा स्थित परिवहन कार्यालय से फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। जबकि नियमानुसार 108 सेवा व एम्बुलेंस में कमियां पाए जाने पर सरकार की ओर से भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है। चिकित्सा विभाग की रीढ़ बन चुकी 108 एंबुलेंस ठेका कंपनी की लापरवाही की वजह से अनियमितताओं व असुविधाओं का शिकार हो रही है। बावजूद इसके चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ठेका कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहा है। प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़