अमित शाह राजस्थान के समर में अब सीकर कूच की तैयारी में है। चार अक्टूबर को उनके सीकर में दो कार्यक्रम हैं। अमित शाह सबसे पहले बूथ कार्यकर्ताओं से शक्ति सम्मेलन में रूबरू होंगे। इसके बाद गौरव सेनानियों के सम्मेलन में पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों से मिलेंगे। सीकर को चुनने का क्या है कारण, बता रहे हैं सीकर संपादकीय प्रभारी विनोद सिंह चौहान और चीफ रिपोर्टर अजय शर्मा… शाह के दौरे और राजनीतिक समीकरणों पर बातचीत की हमारे सहयोगी अमित ने।