आॅपरेशन लादेन की तरह इस मकान में महिलाएं आनंदपाल की ढाल बनीं, 45 कमांडो ने घेर कर यूं किया ढेर
आनंदपाल मकान से बाहर निकल आए इसलिए पुलिस ने लाउडस्पीकर से उसे चेताया था। वह सोकर उठा था और महिलाएं व उस मकान के मूल मालिक दरवाजे पर आकर खडे हो गए। वह आॅपरेशन लादेन की तरह उसके लिए मानव ढाल बने, लेकिन पुलिस आनंद के दोनों भाइयों को वहीं साथ लेकर पहुंची, जहां 4 कमांडो दोनों को गाड़ी में पकड़ कर बैठे..