भरतपुर। कुम्हेर तहसील के गांव गुनसारा निवासी मेजर राहुल कुंतल जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। उनकी पार्थिव देह आज दोपहर तक उनके पैतृक गांव गुंसारा पहुंचने की सम्भावना जताई जा रही है। कुम्हेर एसडीएम भूपेंद्र यादव ने बताया कि गांव गुंसारा निवासी मेजर राहुल के जम्मू कश्मीर में शहीद होने की सूचना मिली है। घटना की विस्तृत जानकारी नही मिली है। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता रामवीर कुंतल भी सेना से रिटायर्ड हवलदार है। राहुल का एक बड़ा भाई और दो बहन है। बताया जा रहा कि राहुल हाल में यूपी के गांव हसनपुरा से सगाई तय हुई थी। सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। उधर, सूचना मिलने पर केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जयपुर जाने का बुधवार का कार्यक्रम रदद् कर दिया है।