6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भाजपा का बूथ महासंपर्क अभियान शुरू

आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा आज से बूथ महासंपर्क अभियान शुरू किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जयपुर आज शहर के विभिन्न मंदिरों से अभियान का आगाज किया. भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गोविंद देवजी मंदिर से अभियान का आगाज किया. इस दौरान जावड़ेकर के साथ महापौर अशोक लाहोटी , शहर अध्यक्ष संजय जैन सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचकर पार्टी के कार्यों और रीति नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं । 2 से 4 नवंबर तक बूथ महा संपर्क अभियान चलेगा। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर और अन्य मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बूथ इलाकों में संपर्क किया. 5 से 8 नवंबर तक कार्यकर्ता परिवार मिलन कार्यक्रम होगा, 8 से 11 नवंबर तक पालिका और नगर परिषद स्तर पर प्रबुद्द नागरिक स्नेह मिलन, 10और 11 नवंबर को मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम, 21और 22 को युवाओ का कार्यक्रम और 30 नवंबर को कमल दिया अभियान होगा..

Google source verification

जयपुर

image

Chetan Singh

Nov 02, 2018

आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा आज से बूथ महासंपर्क अभियान शुरू किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जयपुर आज शहर के विभिन्न मंदिरों से अभियान का आगाज किया. भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गोविंद देवजी मंदिर से अभियान का आगाज किया. इस दौरान जावड़ेकर के साथ महापौर अशोक लाहोटी , शहर अध्यक्ष संजय जैन सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचकर पार्टी के कार्यों और रीति नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं । 2 से 4 नवंबर तक बूथ महा संपर्क अभियान चलेगा। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर और अन्य मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बूथ इलाकों में संपर्क किया. 5 से 8 नवंबर तक कार्यकर्ता परिवार मिलन कार्यक्रम होगा, 8 से 11 नवंबर तक पालिका और नगर परिषद स्तर पर प्रबुद्द नागरिक स्नेह मिलन, 10और 11 नवंबर को मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम, 21और 22 को युवाओ का कार्यक्रम और 30 नवंबर को कमल दिया अभियान होगा..