जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट भाषण पर जवाब दिया। सीएम ने कहा कि बजट की सबने तारीफ की, हम संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही सरकार देंगे। बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए सीएम बोले- बीजेपी ने चुनाव में राष्ट्रवाद और सेना का इस्तेमाल किया। सीएम गहलोत ने पूछा- रिफाइनरी का क्या किया, बीजेपी सरकार ने बिजली में क्या किया। कांग्रेस सरकार में किसान, युवा और महिलाएं सरकार की प्राथमिकता है। रिसर्जेंट राजस्थान पर सवाल उठाते हुए बोले- बीजेपी ने क्या किया, कोई निवेश नही आया, रिसर्जेंट राजस्थान पर कितना खर्चा कर दिया, इसकी जांच होनी चाहिए। मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग पर नया कानून बनाएंगे। पानी की समस्या को लेकर सरकार गंभीर। अटकी रेल परियोजनाओं का भी सीएम गहलोत ने किया जिक्र