राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आज अपना जनघोषणा पत्र जारी कर दिया। पीसीसी में जनघोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांड़े, घोषणा पत्र समिति चेयरमैन हरीश चौधरी, मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे किए गए हैं जिसमें लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में राजस्थान से वादा किया है कि उसकी सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ करेगी. साथ ही कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर किया जाएगा. इसके अलावा बुजुर्ग किसानों को पेंशन की सुविधा भी दी जाएगी. घोषणा पत्र में गोचर भूमि बोर्ड बनाने का प्रावधान किया जाएगा. रोजगार देने के मामले में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा. रोजगार के लिए कम दर पर ऋण की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक की मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. असंगठित मजदूरों और किसानों के लिए कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा।