30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पिता की गुहार.. साहब ! मेरा बेटा बच्चियों को छेड़ता है, इसका ‘इलाज’ कराओ

एक पिता अपने मनोरोगी लड़के की गंदी हरकतों से इस कदर परेशान हो गया कि ईलाज कराने की गुहार लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गया

Google source verification

जयपुर

image

arif khan

Jul 09, 2019

जयपुर . एक पिता अपने मनोरोगी लड़के ( Psychiatric boy ) की गंदी हरकतों से इस कदर परेशान हो गया कि ईलाज कराने की गुहार लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गया। जयपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय ( Jaipur Collectorate Office ) में सोमवार को भट्टा बस्ती निवासी एक पिता अपने लड़के के साथ पहुंचा। उन्होंने उपखंड अधिकारी जयपुर शहर उत्तर ओम प्रभा से गुहार लगाई। पिता ने बताया कि सेठी कॉलोनी स्थित मनोचिकित्सालय लड़के को लंबे समय तक भर्ती नहीं रखते। ऐसे में लड़का ठीक नहीं हो रहा। अब हालात ऐसे हो गए है कि गंदी हरकते करने लगा है। किसी भी लड़की को पकड़ लेता है। किसी को भी मारने लगता है। यदि इसका भर्ती कराकर ईलाज नहीं कराया गया तो समाज को नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह बहन और मां को भी पकड़ लेता है। इस मामले में उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने बताया कि हमनें तुरंत पुलिस उपायुक्त से फोन पर संपर्क कर पुलिसकर्मी के साथ लड़के को चिकित्सालय ( hospital ) भेजा। इसके बाद पुलिस उपायुक्त शास्त्री नगर को लड़के पर लगातार निगरानी रखने के लिए भी पत्र लिखा है।