20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अनाज गोदाम में लगी भीषण आग

गलता गेट थाना इलाके में सूरजपोल अनाज मंडी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 04, 2023

गलता गेट थाना इलाके में सूरजपोल अनाज मंडी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस का मानना है कि सभवतः आग शार्ट सर्किट से लगी है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस संबंध में बांसबदनपुरा निवासी दिनेश कुमार तांबी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि सूरजपोल अनाज मंडी में मैं संदीप इण्डस्ट्रीज के नाम से गोदाम है। उन्होंने डाबर की एजेंसी ले रखी है। शुक्रवार रात 7.40 पर गोदाम मंगल करके घर चले गए। घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में गोदाम के पास रहने वाले अक्षय मित्तल ने फोन करके बताया कि उनके गोदाम से धुआं निकल रहा है। इसकी सूचना अक्षय ने उनके मैनेजर राकेश गुप्ता और भतीजा राहुल को भी दे दी थी। दिनेश ने बताया कि वह रास्ते से गोदाम पहुंचे तो वहां राकेश गुप्ता और भतीजा मौजूद थे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुला लिया था। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने एक दर्जन से ज्यादा फेरे लगाकर रात 12 बजे आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो गया।

पुलिस कांस्टेबल ने आग बुझाने में की मदद
आग लगने की सूचना पर गलता गेट में तैनात कांस्टेबल राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर आग बुझानी शुरू कर दी। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी फोन कर बुला लिया। आस-पास खाद्य तेलों की दुकानों में आग ना पहुंचे इसके लिए लोगों को दूर कर दिया ताकि कोई हादसा ना हो।