थानागाजी प्रकरण अ भी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि अपराधियों ने बांसवाड़ा में ऐसी ही घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। मामला सदर थाना इलाके में गत 13 जुलाई का बताया जा रहा है। 23 साल के युवक पर हमला कर उसे अचेत करने के बाद 20 साल की युवती से सामूहिक बलात्कार किया गया। घटना से आहत युवती का साथी मालाबस्ती, घनकिया निवासी बापूलाल अगले दिन गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से झूल गया। पुलिस ने युवक के मोबाइल पर हुई अंतिम बातचीत के नबर खंगाले तो युवती का नंबर सामने आया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।