अवैध बजरी खनन को लेकर आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल में जमकर हंगामा हुआ. अवैध बजरी खनन को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. अवैध बजरी खनन पर उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार पर बजरी माफिया के साथ गठजोड़ तक के आरोप लगाए. राजस्थान में बजरी माफिया पर नकेल कसने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, विपक्ष ने इस मुद्दे पर विधानसभा में सरकार को घेरा. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इतना ही नहीं उपनेता राठौड़ ने कहा कि बजरी माफिया राज को पनपाने में शुरू से लेकर अब तक सिर्फ ओर सिर्फ गहलोत सरकार जिम्मेदार है.
वही दूसरी ओर हाल ही के दिनों हुई मीडिया से बातचीत के दौरान आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद बनेवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह फैल रही है. विधानसभा में हमारी पार्टी के विधायक कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेंगे. साथ ही सांसद बेनीवाल ने कहा कि ऐसे हालात की वजह से आज गहलोत सरकार ने जनता का विश्वास पूरी तरह से खो दिया है.