19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

प्रदेश में गर्मी अभी भी तेज

प्रदेश में गर्मी अभी भी तेज

Google source verification

जयपुर

image

Mamta Berwa

Jun 08, 2019

प्रदेश में मौसम विभाग ने भले ही गर्मी से राहत के संकेत दे दिए हैं, लेकिन प्रदेश अभी भी तप रहा है। शुक्रवार को धौलपुर में सर्वाधिक तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं झालावाड़ 47 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर रहा। चूरू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान46.6 डिग्री दर्ज किया गया..आपको बता दे प्रदेश में गर्मी से चार लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार चूरू व कोटा को छोड़कर अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य हो गया है। तीन दिन पहले जहां प्रदेश के 28 जिले प्रचंड गर्मी से हलकान थे वहीं अब केवल चूरू व कोटा प्रचंड गर्मी का दौर से गुजर रहे हैं। दोनों जिले पिछले करीब 10 दिन से मौसम को लेकर रेड अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक अभी यहां दो दिन और प्रचंड गर्मी पड़ेगी। अलवर, बूंदी चितौड़ ग़ढ़, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर व जोधपुर में गर्म हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। इनके अलावा बाकी सभी जिले ग्रीन श्रेणी में आ गए हैं यानी यहां पारा सामान्य स्थिति में आ गया है।