जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन 14 में अवैध रूप से बस रही कॉलोनी को ध्वस्त किया। सांगानेर के भाटेड गांव में तीन बीघा कृषि बीघा भूमि पर बिना भू रूपांतरण करवाए ग्रेवल सड़कें, डिमार्केशन व अन्य अवैध निर्माण कर लिए थे जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।
यहां भी दिखा एक्शन
भाटेड में लक्ष्मी नगर नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की। सांगानेर के लाखना में जेडीए दस्ते ने अवैध कॉलोनी में जेसीबी चला ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।