13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान में आज पेश किए बजट से आम जनता पर ये रहेगा असर

राजस्थान में आज पेश किए बजट से आम जनता पर ये रहेगा असर

Google source verification

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। सीएम ने हर वर्ग के लिए घोषणाओं की पिटारा खोला…. किसान, युवा, महिला, सरकारी कर्मचारी, बेरोजगार, आम आदमी, पेंशनर से लेकर छात्रों तक कई घोषणाएं की। बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खोला.. साथ ही स्वरोजगार के लिए कई घोषणाएं की। किसानों के लिए बजट में कृषक कल्याण कोष के गठन का ऐलान किया गया। किसानों को उचित मूल्य देने के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान किया। सीएम में पूर्ववर्ती सरकार पर कर्ज छोड़ने का आरोप लगाया….. शिक्षा, चिकित्सा, सड़क से लेकर पानी, बिजली को लेकर भी जनता को राहत देने की कोशिश की गई…. वहीं बीजेपी ने इस बजट को आकड़ों का जाल बताया….

बजट में ये रहा खास
ईज ऑफ डुइंग फार्मिंग की पहल की जाएगी
1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष के गठन की घोषणा
किसानों को यथोचित भुगतान दिलाने के काम आएगा कोष
निर्यात प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी
जोधपुर में नया पशु चिकित्सा महाविद्यालय खुलेगा
हर ग्राम पंचायत में एक नया विकास पथ बनेगा
जोधपुर में 765 केवी का ग्रिड सब स्टेशन बनेगा
जल संसाधन के लिए 4675 करोड़ का प्रावधान
पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की योजना
गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाले ट्यूबवैल लगाएं जाएंगे
फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी
लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना की घोषणा
पचपदरा रिफाइनरी को 2022 तक पूरा करने के निर्देश
बजरी खनन के लिए नई नीति लाई जाएगी
जोधपुर में महामंदिर से आखलिया तक एलिवेटेड रोड बनेगी
किडनी, हार्ट, केन्सर सहित 400 नई दवाएं निशुल्क मिलेगी
70 की बजाय 90 तरह की जांचे भी होंगी मुफ्त
जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में मल्टीलेवल आईसीयू का निर्माण
प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू होगी
हथलेवे में सरकार 21 हजार की सहायता प्रदान करेगी
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना शुरू होगी
इस साल 25 हजार युवा योजना से लाभान्वित होंगे
एक उद्यमी, एक खेल योजना लाई जाएगी
खेलों को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़
खिलाड़ियों को वित्तिय संबल देने के लिए नई योजना
राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य खेल प्रतियोगिता शुरू होगी