जयपुर। होली से पहले ही प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है। दिन में तेज धूप और गर्मी आमजन को परेशान करने लगी है। हालांकि दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट होगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में लगातार सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम परिवर्तन हुआ है। प्रदेश में इसी के चलते मौसम में बदलाव का दौर भी जारी है। 22 फरवरी बाद उत्तरी हवाओं के असर के चलते तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात को सबसे अधिक पारा अजमेर का 17.6, बीकानेर का 17.5, जयपुर का 17.2, जैसलमेर का 17.5, श्रीगंगानगर का 15, पिलानी का 15.6, कोटा का 15.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं दोपहर का सबसे अधिक पारा बाडमेर का 38, जयपुर का 33.2, चूरू का 35.8, जैसलमेर का 37.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के अरब सागर के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्तरों में हवाओं का एक एंटी साइक्लोनिक तंत्र बन गया है। जिससे तापमान बढ़ा है। फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत में ही गर्मी में आई तेजी को देखते हुए प्रदेश में इस बार गर्मी का सीजन लम्बा रहने के आसार है।