जयपुर। जयपुर समेत पूरे राजस्थान के मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहा है। जलवायु परिवर्तन की वजह से आमजन को अभी से गर्मी सताने लगी है। देश सहित प्रदेश के मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन और रात के समय में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, दिन का समय ज्यादा होने के कारण सूरज की तपन ज्यादा समय तक रहती है।
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करे तो जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू, फलौदी में सबसे अधिक परा डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अब तापमान 30 डिग्री से अधिक हो चुका है। माना जा रहा है कि प्रदेश में अगले सप्ताह तक तेज गर्मी का अहसास शुरू हो जाएगा। कई स्थानों पर हालांकि अभी से पंखे चलने लगे हैं।
अंतिम सप्ताह में सक्रिय होगा एक और विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम में हो रहे बदलाव एक दौर अंतिम सप्ताह में भी देखा जा सकता है। आखिरी सप्ताह में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है, हालांकि विशेष परिवर्तन के अब कोई आसार नहीं हैं।
बीती रात को अजमेर का पारा 17.3, अलवर का 10, जयपुर का 17.4, जैसलमेर का 19.3, कोटा का 16.8, उदयपुर का 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।