जयपुर। ग्रेटर जयपुर नगर निगम की ओर से शहर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसमें सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अफसरों को अलग—अलग जिम्मेदारी दे रखी है, लेकिन शुक्रवार को मेयर सौम्या गुर्जर ने सफाई व्यवस्था देखने निकली तो जगह—जगह कचरा और गंदगी मिली। सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के नाम पर कुछ नहीं हो रहा। धरातल पर सफाई कर्मचारी भी नहीं मिले। वार्ड में कितने सफाई कर्मचारी काम कर रहे है, जिम्मेदार यह तक नहीं बता पाए। कागजों में मॉनिटरिंग हो रही है।
स्वच्छता पखवाड़ा की ऐसी स्थिति देख मेयर ने मौके पर ही एक कार्मिक को निलंबित करने के दिए आदेश, वहीं एक सफाई निरीक्षक को अपने मूल पद सफाई कर्मचारी का काम करने के निर्देश दिए। जबकि जगतपुरा जोन क्षेत्र में सफाई की मॉनिटरिंग के लिए लगा रखे प्रभारियों की मॉनिटरिंग की पोल सामने आई तो एक प्रभारी को छोड़ सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मेयर ने हाजिरीगाह पहुंच सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति चैक की, धरातल पर सफाई कर्मचारी काम करते नहीं मिले। इस पर नाराज मेयर ने वहां के सफाई निरीक्षक को मूल पद पर काम करने क निर्देश दिए।