ईवीएम जमा होने के बाद उनके कैमरों की सुरक्षा पैरा मिलेक्ट्री फोर्स के जवानों को सौंपी गई है। कमिश्नरे पुलिस की मदद से कमांडो ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं। ईवीएम की सुरक्षा का पहला घेरा पैरा मिलेक्ट्री फोर्स के कमांडो का है, जबकि दूसरा घेरा जयपुर कमिश्नरेट पुलिस का है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी बदलते हुए कमांडो तैनात किए जा रहे हैं।