6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कलक्ट्रेट में पार्किंग समस्या होगी खत्म, अगले महीने तक तैयार होगी पार्किंग

एक दशक से टूटी व खराब पड़ी पार्किंग में फिर से पार्क हो सकेंगे वाहन, लोगों को मिलेगी राहत

Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Jun 09, 2023

जयपुर। करीब एक दशक बाद आखिर जयपुर कलक्ट्रेट में पार्किंग व्यवस्था ठीक होने जा रही है। कलक्ट्रेट में एक माह में पार्किंग तैयार हो जाएगी। सामने की तरफ लोहे के स्ट्रक्चर से तैयार हो रही पार्किंग में दुपहिया वाहनों के लिए जगह तैयारी की जाएगी। कलक्ट्रेट में दो मंजिला पार्किंग तैयार करने का काम जेडीए कर रहा है। पार्किंग तैयार होने के बाद काफी हद तक पार्किंग समस्या का समाधान हो जाएगा। वर्तमान अस्थाई पर्किंग को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। नई पार्किंग से कलक्ट्रेट में आने वाले हजारों फरियादियों को राहत मिलेगी। ग्राउंड फ्लोर समेत तीन मंजिला पार्किंग में ग्राउंड फ्लोर पर अधिकारियों के कारें व बाकी दो मंजिलों पर दुपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।

इतना ही नहीं, जल्द ही ट्रेजरी के पास वाले स्थान पर भी दो-तीन मंजिला पार्किंग बनेगी। इसका प्रस्ताव भी विचाराधीन है। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलते ही इसका काम भी शुरू होगा।

अभी यह है स्थिति

कलक्ट्रेट परिसर में लोगों के लिए सशुल्क पार्किंग है जहां आने वाले लोग अपना वाहन खडा करते हैं। लेकिन परिसर में ही पीछे एकमंजिला स्टाफ पार्किंग बनी है, जिसकी कई वर्षों से हालात खराब है। लकड़ी से बनी एकमंजिला पार्किंग जगह-जगह से टूटी हुई है। ऐसे में पहली मंजिल पर दुपहिया चालक वाहनों को खड़ा नहीं करते। कई वर्ष पहले हुए हादसे के बाद पार्किंग की पहली मंजिल पर वाहन खडा करने पर रोक भी लगा दी गई। ऐसे में दुपहिया को चौपहिया वाहनों की की जगह खडा कर दिया जाता है। वहीं अधिकारी अपना वाहन परिसर में इधर—उधर खडा कर रहे हैं।

कलक्ट्रेट भवन की भी मरम्मत जारी

पार्किंग के साथ-साथ कलक्ट्रेट भवन की भी मरम्मत जारी है। फिलहाल एडीएम द्वितीय के कार्यालय सहित कलक्ट्रेट में अन्य मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जल्द ही वीसी कक्ष, उपखण्ड अधिकारियों के कार्यालय, 35 कमरे, शौचालय व कलक्टर कार्यालय की मरम्मत शुरू होगी।